अंडर-14 बालक कबड्डी में उमवि पिपरासोल बना विजेता

विद्यासागर. करमाटांड प्रखंड के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय के मैदान में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन हो गया.

By JIYARAM MURMU | August 2, 2025 9:55 PM
an image

प्रतिनिधि, विद्यासागर. करमाटांड प्रखंड के गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय के मैदान में आयोजित खेलो झारखंड प्रतियोगिता का समापन हो गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन कबड्डी, खो-खो, बॉलीबॉल, रस्सा कस्सी और फुटबॉल खेल का आयोजन हुआ. अंडर-14 बालक वर्ग के कबड्डी में उमवि पिपरासोल की टीम विजेता रही. वहीं उउवि कालाझरिया की टीम उप विजेता रही. अंडर-14 बालिका खो खो और कबड्डी में झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय करमाटांड़ की टीम विजेता रही. अंडर-17 बालक खो खो प्रतियोगिता में गुलाब राय गुटगुटिया प्लस टू विद्यालय करमाटांड़ की टीम विजेता रही, जबकि उउवि कालाझरिया की टीम उपविजेता रही. अंडर-14 बालक और बालिका रस्सा- कस्सी में उउवि कालाझरिया की टीम विजेता व पीएमश्री उमवि पिंडारी की टीम उपविजेता रही. अंडर-14 बालक वर्ग के खो-खो में उमवि पिंडारी की टीम विजेता रही. विजयी खिलाड़ियों को मेडल और ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता का संचालन विद्यासागर स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक निवास कुमार मंडल ने किया. आयोजन को सफल बनाने में खेल शिक्षक नीतेश सेन, बीआरपी सरफराज, रिसोर्स शिक्षक शशि शेखर, शिक्षक विद्यासागर, रामाशीष लाल, मनोज हेंब्रम, अजित कुमार तिवारी, परिमल मिश्रा, देवनारायण गुप्ता आदि ने सहयोग दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version