एसडीओ ने पुल के पिलर का सीमेंट से बैरिकेडिंग करने का दिया निर्देश संवाददाता, जामताड़ा. जामताड़ा-चितरा रोड स्थित दक्षिणबहाल जोरिया पर बने पुल का पांच पिलर क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से बैरिकेडिंग कर सभी प्रकार के वाहनाें का परिचालन बंद कराया गया था, लेकिन गुरुवार की रात पुल पर लगे बैरिकेट को अज्ञात ने तोड़ दिया. इस कारण वाहनों का परिचालन भी हुआ. शुक्रवार की सुबह इसकी सूचना ग्रामीणों ने उपायुक्त रवि आनंद को दी. उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ और आरसीडी विभाग के इंजीनियर अपनी टीम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे. मौके पर एसडीओ अनंत कुमार ने कहा कि उपायुक्त का निर्देश है कि दक्षिणबहाल का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे देखते हुए चारपहिया और भारी वाहनों का परिचालन को पूर्ण रूप से बाधित कर दिया गया है. कहा कि आरसीडी विभाग को निर्देश दिया गया है कि पुल के दोनों और सीमेंट से पिलर को बैरिकेडिंग कर दिया जाए, ताकि चारपहिया और भारी वाहनों का परिचालन नहीं हो सके. एसडीओ ने कहा कि पुल से सिर्फ टू व्हीलर ही परिचालन कर सकता है. करमाटांड़ और देवघर जाने वाले वाहनों के लिए रूट डायवर्शन किया गया है, जिसके लिए ट्रैफिक पुलिस को लगाया गया है. हालांकि प्रशासन के निर्देश के बाद भी शुक्रवार शाम तक आरसीडी विभाग की ओर से पक्का बैरिकेडिंग नहीं किया गया है. जानकारी के अनुसार, दक्षिणबहाल पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण सैकड़ों गांव के लोगों की समस्याएं बढ़ गयी है. सैकड़ों गांव के लोगों को अब 15 से 20 किलोमीटर दूरी तय कर जिला मुख्यालय जाना होगा. सबसे अधिक स्कूली बच्चों की परेशानी होगी. पुल के नजदीक ही केंद्रीय विद्यालय, आइटीआइ कॉलेज, सेंट एंथोनी स्कूल है, जो बच्चे बस और चारपहिया वाहन से स्कूल जाते थे. वैसे बच्चों को अब पैदल पुल पार कर स्कूल जाना पड़ रहा है. यह जामताड़ा-देवघर को जोड़ने वाला लाइफ लाइन पुल है.
संबंधित खबर
और खबरें