जिले में शिक्षा और शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा जिला कमेटी की मासिक बैठक उमवि गायछांद में हुई.

By JIYARAM MURMU | July 19, 2025 8:13 PM
an image

फोटो- 02 बैठक करते अझाप्रा शिक्षक संघ प्रतिनिधि, जामताड़ा. अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जामताड़ा जिला कमेटी की मासिक बैठक उमवि गायछांद में हुई. इसकी अध्यक्षता महेश्वर घोष ने की. बैठक में शिक्षा और शिक्षकों से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. संगठन के सतत् संघर्षशीलता और जिले में बेहतर शैक्षणिक माहौल निर्माण के विभिन्न आयामों पर शिक्षक प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखे. वर्षों से लंबित प्रोन्नति, अध्ययनरत बच्चों के जन्म प्रमाणपत्र एवं आधार कार्ड बनवाने, जाति प्रमाणपत्र, आवासीय प्रमाणपत्र को निर्गत करवाने तथा झारखंड सरकार से स्कूली बच्चों को लाभकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए तमाम प्रमाणपत्रों की प्रक्रिया सरल करने की मांग करने का प्रस्ताव लिया गया. संगठन मंत्री द्वारिका राम ने संगठन की मजबूती के लिए कई उपाय बताये. कहा कि प्रत्येक अंचलों में नियमित रूप से बैठक आयोजित कर शिक्षा और शिक्षकों की समस्याओं पर परिचर्चा कर उसे दूर करने का यथासंभव उपाय करना है. अंचल कमेटियों के किसी भी गतिविधि में जिला कमेटी का पूर्ण सहयोग रहेगा. उपाध्यक्ष राकेश कांत एवं विजय कुमार ने शिक्षकों पर गैर शैक्षणिक कार्यों का बोझ लादने एवं जिले में प्राथमिक शिक्षकों की भारी कमी को रेखांकित किया. बैठक के उपरांत पांच सदस्यों का प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा अधीक्षक विकेश कुणाल प्रजापति से मुलाकात कर उनके समक्ष अपने पारित प्रस्तावों को बिंदुवार रखा. डीएसइ ने बताया कि प्रोन्नति प्रक्रिया अंतिम चरण में है और अहर्ताधारी शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा. जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि निर्माण के लिए प्रक्रिया को सरल बनाने का यथासंभव प्रयास किया जायेगा. उन्होंने बताया कि उपायुक्त शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी लाने के लिए प्रयासरत हैं. उनके संज्ञान में इन सब चीजों को लाया जायेगा. मौके पर हरि प्रसाद राम, मुकेश कुमार, विजय कुमार, राकेश कांत रौशन, राजेश कुमार सिन्हा, संजय प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, सत्येंद्र सिन्हा, प्रीति रविकर, रंजन कुमार, सुकदेव सोरेन, कृष्ण चंद्र तुरी, छोटन रविदास, सरोज खरवार आदि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version