कुंडहित में धूमधाम से हुई वट सावित्री की पूजा

कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को वट सावित्री की पूजा धूमधाम से हुई.

By JIYARAM MURMU | May 26, 2025 9:53 PM
feature

कुंडहित. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को वट सावित्री की पूजा धूमधाम से हुई. सुहागिनों ने सोमवार को उपवास रखकर वट सावित्री की पूजा कर पतियों के लंबी उम्र की कामना की. महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं. इस दौरान बरगद पेड़ की विधि विधान से पूजा की गयी. इसे लेकर सुबह से बरगद के पेड़ पर महिलाएं उमड़ पड़ी. पूजा के लिए प्रखंड मुख्यालय के अधिकांश बरगद पेड़ों के समीप विशेष साफ-सफाई व सजावट की गयी थी. सुहागिनों वट सावित्री पूजा के लिए रखी उपवास फतेहपुर. फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में वट सावित्री पर्व पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सुहागिनों ने वट वृक्ष की पूजा-अर्चना कर अपने पति की लंबी उम्र, अच्छे सेहत और अखंड सौभाग्य की कामना की. महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा और बरगद के पेड़ की परिक्रमा कर सूत बांधा. वट सावित्री व्रत का विशेष महत्व है. महिलाओं ने की पति के लंबी आयु की कामना मिहिजाम. पति की लंबी आयु की कामना को लेकर वट सावित्री का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया. सुहागिन अपने पति के लंबी उम्र की कामना को लेकर वट वृक्ष के नीचे पूजा अर्चना की. नगर के स्टेशन रोड कानगोई पुराना चेक पोस्ट मधु मंदिर स्थित वट वृक्ष पर महिलाओं ने फेरे लगाकर धागे बांधे. सत्यवान सावित्री की कथा सुनी. व्रत के दौरान महिलाओं ने पारंपरिक परिधान और सोलह शृंगार किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version