बाल व्यापार के खिलाफ रेलवे स्टेशन पर चला सतर्कता अभियान

जामताड़ा. विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर 15 से 30 जुलाई तक विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है.

By UMESH KUMAR | July 15, 2025 7:32 PM
an image

संवाददाता, जामताड़ा. विश्व मानव दुर्व्यापार विरोधी दिवस पर 15 से 30 जुलाई तक विशेष जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसका शुभारंभ जामताड़ा स्टेशन पर जागरुकता अभियान चलाकर किया. इस अवसर पर स्टेशन मैनेजर एसके पासवान, आरपीएफ इंचार्ज रंजीत कुमार पांडेय, बनवासी विकास आश्रम के जिला को-ऑर्डिनेटर मनोरंजन कुंवर ने लोगों को जागरूक किया. बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मानव तस्करी, विशेष रूप से बच्चों के दुर्व्यापार को रोकना और जनसामान्य को इसके प्रति जागरूक करना है. इस अभियान की शुरुआत रेलवे पुलिस बल की ओर से 1 जुलाई से की गयी थी. इसे अब गैर-सरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम के सहयोग से और भी विस्तार दिया जा रहा है. वहीं यात्रियों को पर्चे बांटे गए और उन्हें बाल दुर्व्यापार की पहचान व रिपोर्टिंग की जानकारी दी गयी. इस दौरान स्टेशन परिसर में प्रचार प्रसार के लिए बैनर लगाया गया. स्टेशन मैनेजर एसके पासवान ने कहा कि बनवासी विकास आश्रम की ओर से जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में बाल व्यापार के रोक थाम लोगों को जागरूक किया जा रहा है जो सराहनीय पहल है. रेल प्रशासन इस अभियान के साथ है. अभियान का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी बच्चा दुर्व्यापारियों के चंगुल में न फंसे. जहां कहीं भी ऐसा प्रतीत हो कि बिचौलियों द्वारा बच्चों को कहीं ले जाया जा रहा है, तुरंत इसकी सूचना टॉल फ्री नंबर 1098 तथा 18001027222 पर दें. मौके पर सुरेश कुमार शक्ति, राजकिशोर यादव, आरक्षी नीतीश कुमार आदि थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version