जामताड़ा. फतेहपुर प्रखंड के पालाजोरी पंचायत अंतर्गत सुगनीबासा में मिनी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रखने को लेकर ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन दिया है. ग्रामीणों में आवेदन में बताया है कि आंगनबाड़ी केंद्र भवन बनने के बाद भी केंद्र को सेविका द्वारा नहीं खोला जा रहा है. न ही बच्चों को पोषाहार दिया जा रहा है. पूछने पर सेविका कहती है कि पोषाहार की राशि सरकार की ओर से नहीं दी गयी है. ग्रामीणों ने जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में मैनेजर बास्की, सीमा हेम्ब्रम, उबी बास्की, मालोती मुर्मू, लक्ष्मी हेम्ब्रम, पुतुल मुर्मू, छोटेनाथ मुर्मू आदि का हस्ताक्षर है.
संबंधित खबर
और खबरें