प्रतिनिधि, नारायणपुर. नारायणपुर थाना मुख्यालय के बावनबीघा के ग्रामीणों ने मवेशी चोरी के आरोप में एक युवक को घंटे भर बंधक बनाकर रखा. घटना बुधवार दोपहर बाद की है. जानकारी के अनुसार, बिरंची रजवार की एक गाय गांव के पास ही मैदान में चर रही थी. बाथनबाड़ी का एक युवक उक्त गाय को रस्सी से बांधकर भागाबांध गांव की ओर ले जा रहा था. कुछ ग्रामीणों ने उसे देख लिया और गाय समेत युवक को पकड़ कर ले आया. और घर के सामने पेड़ में रस्सी के सहारे बांध दिया. हालांकि भीड़ में से ही कुछ लोगों ने युवक को दो चार थप्पड़ भी जड़ दिए. आरोपी युवक का कहना था कि चिरूडीह गांव के एक व्यक्ति ने उसे यह कहा कि गाय खरीदी गयी है. भागाबांध गांव तक पहुंचा दो. कहा कि इस काम के लिए मुझे 300 रुपये मिलने थे. मैंने चोरी नहीं की है. वहीं घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मुराद हसन, एएसआइ राकेश कुमार दलबल के साथ पहुंचे. थाना प्रभारी ने युवक काे छुड़ाकर अपने साथ थाने ले गए. – क्या कहते हैं थाना प्रभारी – मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बंधक बना कर रखा था. सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचा. बंधक बनाए गए व्यक्ति को मुक्त कराकर थाने ले आया हूं. ग्रामीणों से शिकायत मिलते ही प्राथमिक की दर्ज की जायेगी. – मुराद हसन, थाना प्रभारी, नारायणपुर
संबंधित खबर
और खबरें