Home झारखण्ड जामताड़ा स्वयंसेवक वीर जवानों के लिए रक्तदान के लिए हैं तैयार : अरूप

स्वयंसेवक वीर जवानों के लिए रक्तदान के लिए हैं तैयार : अरूप

0
स्वयंसेवक वीर जवानों के लिए रक्तदान के लिए हैं तैयार : अरूप

संवाददाता, जामताड़ा. वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रत्यूष मजूमदार की अध्यक्षता में बैठक हुई. एसोसिएशन के सचिव अरूप कुमार मित्रा ने बताया कि वर्तमान में युद्ध की स्थिति है. एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में हमारे स्वयंसेवक वीर जवानों के लिए रक्तदान के लिए तैयार है. सभी स्वयंसेवकों को निर्देशित किया कि आप सभी निरंतर एसोसिएशन के पदाधिकारी के संपर्क में रहें, ताकि किसी भी समय रक्तदान के लिए आप उपस्थित हो सकें. सचिव ने जामताड़ा के युवाओं, सामाजिक संगठनों, राजनीतिक दलों सहित छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए अनुरोध करते हुए कहा कि ब्लड बैंक जामताड़ा में उपस्थित होकर स्वेच्छा से रक्तदान करें, ताकि रक्त का समुचित भंडारण सुनिश्चित हो सके. कहा कि देश के जवान सरहद पर देश की सुरक्षा में तैनात हैं. ऐसे समय में हम सभी का यह फर्ज बनता है जवानों की सुरक्षा में नियमित रूप से रक्तदान करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version