Home बिहार गया सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

0
सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

बेलागंज. शुक्रवार की देर रात बेलागंज थाना क्षेत्र के महाबोधि कालेज के समीप दो चारपहिया वाहन की सीधी टक्कर हो गयी. इसमें तीन व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. मृतक व जख्मी बैंड पार्टी के सदस्य हैं, जो पटना जिले भगवानगंज थाना क्षेत्र निवासी हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को पटना जिले के अनौली गांव से बारात की निकासी कर बारात के साथ बेलागंज थाना क्षेत्र के दादपुर गांव जा रहे थे. उसी दौरान महाबोधि काॅलेज के समीप जीप और कार में सीधी टक्कर हो गयी. इसमें जीप पर रहे तीन लोग जख्मी हो गये. जिन्हें तत्काल एएनएमएमसीएच गया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान कविंद्र दास की मौत हो गयी. वहीं इस घटना में जख्मी ललन दास व रामजन्म दास को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version