सचेत व दामिनी एप से मिलेगी मौसम के पूर्वानुमान की चेतावनी : डीसी

जामताड़ा. वज्रपात से बचाव, तैयारी एवं सावधानी के लिए सीएपी आधारित सचेत एवं दामिनी एप के माध्यम से मौसम के पूर्वानुमान की चेतावनी मिलेगी.

By UMESH KUMAR | August 2, 2025 7:13 PM
an image

जिलावासी ज्यादा से ज्यादा लोग दामिनी और सचेत एप करें डाउनलोड संवाददाता, जामताड़ा. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात से बचाव, तैयारी एवं सावधानी के लिए सीएपी आधारित सचेत एवं दामिनी एप के माध्यम से मौसम के पूर्वानुमान की चेतावनी मिलेगी. डीसी रवि आनंद ने जिलावासियों से एप का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने व आम लोगों में जागरुकता लाने की अपील की. जानकारी के अनुसार, आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से वज्रपात से होने वाले जनहानि और संपत्ति के नुकसान को कम करने के उद्देश्य से सीएपी सचेत और दामिनी मोबाइल एप के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की गयी है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नयी दिल्ली की ओर से विकसित सीएपी आधारित सचेत एप एकीकृत चेतावनी प्रणाली है, जो वज्रपात से बचाव, सावधानी और सुरक्षा संबंधी भू-लक्षित चेतावनी प्रदान करता है. यह एप भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) की ओर से जारी येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट को मोबाइल नोटिफिकेशन और मोबाइल एसएमएस के माध्यम से पहुंचाता है. वहीं, पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से विकसित दामिनी एप 20 से 40 किलोमीटर के दायरे में बिजली गिरने की संभावना होने पर उपयोगकर्ताओं को तुरंत सचेत करता है. राज्य में इन दोनों एप्स के उपयोगकर्ताओं की संख्या कम है, जिस कारण वज्रपात से संबंधित महत्वपूर्ण चेतावनी जन-जन तक नहीं पहुंच पा रही है. इस लिंक को क्लिक कर एप कर सकते हैं डाउनलोड : डीसी ने जिलावासियों से अपील की है कि गूगल प्ले स्टोर या आइओएस एप स्टोर से सचेत और दामिनी एप को अवश्य डाउनलोड करें, ताकि समय पर प्राप्त चेतावनियों के माध्यम से वज्रपात से होने वाले खतरों से बचा जा सके. लिंक इस प्रकार है…https://play.google.com/store/apps/details?id=de.wetteronline.wetterapp व https://play.google.com/store/apps/details?id=com.cdotindia.capsachet

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version