– रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर हुई बैठक संवाददाता, जामताड़ा. रानी अहिल्या बाई होल्कर की 300वीं जयंती पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित शरण की अध्यक्षता में मिहिजाम में बैठक हुई. बतौर मुख्य अतिथि निरसा की पूर्व विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने कहा कि वर्तमान समय में हमें अहिल्या बाई को प्रेरणा मानकर घर के जिम्मवारियों के साथ-साथ समाज के हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. साथ ही समाज के उत्थान में हम महिलाओं की भूमिका भी सुनिश्चित करनी है. अहिल्या बाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर भारत-भर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थानों में मंदिर बनवायी, घाट बँधवायी, कुओं और बावड़ियों का निर्माण किया, मार्ग बनवायी. काशी विश्वनाथ में शिवलिंग को स्थापित की है. प्रदेश उपाध्यक्ष सह संताल परगना के प्रभारी बालमुकुंद सहाय ने कहा कि हमारे इतिहास को कुछ इतिहासकारों ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर हमारे महापुरुषों, आदर्शों, राष्ट्रवादियों के बारे में नहीं बताया. रानी अहिल्या बाई होल्कर केवल एक राजमाता नहीं थी, वह एक युगदृष्टा थी. उनके द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए किए गए कार्य आज भी हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं. उन्होंने कहा कि बिना युद्ध किये ही अपनी कूटनीति से युद्ध जीतने वाली महिला का नाम अहिल्या बाई होल्कर था. जिलाध्यक्ष सुमित शरण ने कहा अहिल्या बाई होल्कर राजवंश के शासनकाल में मालवा क्षेत्र अपनी पहचान बनाई और एक कुशल प्रशासिका के रूप में अपनी सेवाएं दी. उन्होंने धर्म, समाज और संस्कृति के विकास में भी योगदान दी. 31 मई को उनकी जयंती धूमधाम से मनाई जायेगी. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष अभय सिंह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सोरेन ने किया. मौके पर भाजपा नेता सुनील कुमार हांसदा, माधव चंद्र महताे, ऋषभ तिवारी, कमल गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री मनीष दुबे, सुरेश राय, संतन मिश्रा, मितेश साह, कमलेश मंडल आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें