ग्राम सभा को सशक्त बनाने पर कार्यशाला का हुआ समापन

प्रशिक्षकों ने यह भी समझाया कि स्थानीय स्वशासन व्यवस्था क्यों जरूरी है, और कैसे यह गांव के मूलभूत समस्याओं के समाधान, संस्कृति व परंपरा के संरक्षण में मदद करती है.

By JIYARAM MURMU | July 24, 2025 8:58 PM
an image

जामताड़ा. जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन अनुसूचित क्षेत्र के ग्राम प्रधानों और त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के लिए किया गया, जिसका उद्देश्य ग्राम सभा को सशक्त बनाना था. गुरुवार को इसका समापन हुआ. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर सोहराब अली और अजीत मुर्मू ने पंचायत प्रतिनिधियों को अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभा की भूमिका, अधिकार और जिम्मेदारियों पर विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पेसा अधिनियम 1996 के तहत ग्राम सभा सर्वोपरि संस्था है और किसी भी योजना को ग्राम सभा की स्वीकृति के बिना लागू नहीं किया जा सकता. प्रशिक्षकों ने यह भी समझाया कि स्थानीय स्वशासन व्यवस्था क्यों जरूरी है, और कैसे यह गांव के मूलभूत समस्याओं के समाधान, संस्कृति व परंपरा के संरक्षण में मदद करती है. उन्होंने झारखंड पंचायत राज अधिनियम 2001 के तहत ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद की संरचना और कार्यप्रणाली का भी उल्लेख किया. ग्राम सभा की अध्यक्षता ग्राम प्रधान द्वारा की जाती है और यह संस्था छोटे विवादों के समाधान, विकास योजनाओं की मंजूरी तथा गांव के सामूहिक निर्णयों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. कार्यशाला के अंत में प्रतिभागियों की 100 अंकों की ऑनलाइन परीक्षा ली गई, जिसमें 20 प्रश्न ग्राम सभा के अधिकारों और जिम्मेदारियों से संबंधित थे. परीक्षा में सफल प्रतिनिधियों को ऑनलाइन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. इस प्रशिक्षण में नारायणपुर, करमाटांड़, जामताड़ा, कुंडहित, नाला और फतेहपुर प्रखंडों के पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम प्रधानों ने भाग लिया. कार्यक्रम की निगरानी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मानस कुमार द्वारा की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version