मिहिजाम. नगर केपी बनर्जी रोड स्थित एवीटीआरएस प्रशिक्षण हाॅल में विश्व युवा कौशल दिवस मनाया गया. उद्घाटन ओंकार सेवा संस्थान के सचिव श्याम सुंदर हाजरा ने किया. उन्होंने छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल के महत्व से अवगत कराया. कहा कि व्यक्तित्व विकास के लिए युवाओं को अपने जीवन में अच्छे गुणों को अपनाने की आवश्यकता है. रोजगार व जीवन में सफलता के लिए जीवन कौशल के गुणों से स्वयं को परिपूर्ण करना चाहिए. मौके पर क्विज, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कल्चरलइवेंट, प्रदर्शनी, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता हुई. इसमें झारखंड व बंगाल से आये करीब 100 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. आयोजन एवीटीआरएस बेंगलुरू के सहायता से किया गया था. मौके पर तरुण दता, रीतू देवी, विश्वजीत दास, इफ्तेकार अंसारी, नयन साव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें