फतेहपुर. प्रखंड में 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शनिवार को मनाने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. प्रखंड स्तरीय मुख्य योग शिविर फतेहपुर उच्च विद्यालय के मैदान में शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे से लगेगा. साथ ही प्रखंड के सभी 136 विद्यालयों में भी योग दिवस मनाया जायेगा. भारत सरकार के आयुष मंत्रालय की ओर से निर्धारित एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम के तहत 45 मिनट का योग प्रोटोकॉल अपनाया जाएगा. झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने योग कार्यक्रम को सभी संस्थानों में अनिवार्य रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया है. पतंजलि योग समिति के फतेहपुर प्रखंड प्रभारी बसंत महतो ने बताया कि योग अभ्यास में एक मिनट प्रार्थना, 6 मिनट की चलन क्रियाएं, 25 मिनट तक खड़े, बैठे व लैटकर किए जाने वाले योगासन, 12 मिनट तक क्रियात्मक प्राणायाम, ध्यान और संकल्प तथा अंत में 1 मिनट का शांति मंत्र शामिल होगा. योग दिवस को सफल बनाने के लिए शिक्षकों, छात्रों और विभिन्न सरकारी कर्मचारियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें