मिहिजाम. मिहिजाम-जामताड़ा मुख्य पथ के ढेकीपाड़ा गांव में एक युवक ने अपने दुकान में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की है. मृतक की शिनाख्त सरफराज अंसारी (28) के रूप में हुई है. मृतक ढेकीपाड़ा मोड़ के पास झारखंड इलेक्ट्रिक नाम से हार्डवेयर दुकान चलाता था. घटना की जानकारी मिलने पर मिहिजाम पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की खबर फैलते ही मौके पर आसपास के काफी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. मृतक अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री छोड़ गये हैं. मृतक के भाई अल्ताफ अंसारी ने बताया कि रोज की तरह सरफराज ने दुकान खोला और कई ग्राहक को समान भी बेचा. सरफराज ने इससे पहले भी नींद की गोली खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था. उसने एक साथ नींद की काफी संख्या में गोली खा ली थी. बताया कि घटना की जानकारी तब मिली जब एक ग्राहक इंडेक्शन चूल्हा खरीदने दुकान पर आया. ग्राहक ने बताया कि दुकान बंद है और फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिल रहा है. अल्ताफ ने भी कई बार सरफराज के फोन लगाया, लेकिन उसके द्वारा फोन रिसीव नहीं करने पर किसी अनहोनी की आशंका से परिजन दुकान पहुंचे. अंदर कमरे में सरफराज को पंखे से सफेद गमछे के सहारे लटका हुआ पाया.
संबंधित खबर
और खबरें