जिप उपाध्यक्ष ने भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का किया स्वागत

काशीटांड़ गांव में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का स्वागत जिला परिषद उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी एवं समाजसेवी महेंद्र मंडल ने किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:02 PM
an image

विद्यासागर. करमाटांड़ प्रखंड के काशीटांड़ गांव में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन का स्वागत जिला परिषद उपाध्यक्ष फूल कुमारी देवी एवं समाजसेवी महेंद्र मंडल ने किया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी वर्ग, जाति समुदायों को कभी अलग नजर से नहीं देखती है. देश के प्रधानमंत्री एवं उनके सहयोगी दल का एक ही नारा है समुदाय एवं जाति धर्म से भेदभाव नहीं करना है. अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए 10 वर्षों से लोगों को उनके बैंक अकाउंट में भेजा जाता है, जब से नरेंद्र मोदी ने देश का कमान संभालें है. तब से देश में अमन -चैन और शांति से सभी वर्गों के लोग रह रहे हैं. इनका एक ही नारा है सबका साथ सबका विकास. कहा कि लोकसभा चुनाव को एक राष्ट्र त्योहार की तरह लें. पहले मतदान फिर जलपान के साथ एक जून को सभी मतदाता अपने मतों का उपयोग करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां जामताड़ा न्यूज़ (Jamtara News) , जामताड़ा हिंदी समाचार (Jamtara News in Hindi), ताज़ा जामताड़ा समाचार (Latest Jamtara Samachar), जामताड़ा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Jamtara Politics News), जामताड़ा एजुकेशन न्यूज़ (Jamtara Education News), जामताड़ा मौसम न्यूज़ (Jamtara Weather News) और जामताड़ा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version