उर्सुलाइन की 128 छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण
उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय खूंटी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा.
By CHANDAN KUMAR | May 27, 2025 8:02 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
उर्सुलाइन कॉन्वेंट उच्च विद्यालय खूंटी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. स्कूल से कुल 129 छात्राओं ने परीक्षा दी. कुल 128 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए. वहीं एक छात्रा द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई. स्कूल से रहनुमा परवीन को सबसे अधिक 471 (94.20%) अंक हासिल की. दूसरे स्थान पर तन्नु कुमारी को 459 (91.80%), तीसरे स्थान पर मीनु कुमारी को 454 (90.80%), चौथे स्थान पर हीरामनी कुमारी को 450 (90%), पांचवें स्थान पर नेहा पूर्ति को 449 (89.80%), छठवें स्थान पर शादिया अर्शी को 448 (89.60%), सातवें स्थान पर बरिरा फिरोज, दिव्या कुमारी और सुप्रिया कुमारी मुंडा को 447 (89.80%), आठवें स्थान पर सलीमा मुंडरी को 438 (87.60%), नौवें स्थान पर आस्था बडिंग को 436 (87.20%) और 10वें स्थान पर आयशा नाज को 432 (86.40%) अंक मिले हैं.
लोयोला उच्च विद्यालय का रिजल्ट रहा शानदार :
एसएस उच्च विद्यालय का परीक्षाफल 93.87% रहा
रनिया.
विद्या विहार पब्लिक स्कूल गरई रनिया के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण :
विद्या विहार पब्लिक स्कूल गरई रनिया में इस बार 67 छात्र-छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा दी. जिसमें सभी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. रवींद्र सिंह ने सबसे अधिक 88.20 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉपर बना.
27खूंटी 07- रहनुमा परवीन
27खूंटी 08- तनु कुमारी
27खूंटी 09- मीनु कुमारी
27खूंटी 10- हन्ना डहंगा
27खूंटी 11- अनिषा होरो
27खूंटी 12- प्रियंका कुमारी
27खूंटी 13- रवींद्र सिंहB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .