तमाड़ सीएचसी में लगा विशेष शिविर, 84 दिव्यांग की हुई जांच

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमाड़ में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया.

By SHUBHAM HALDAR | July 22, 2025 6:30 PM
an image

तमाड़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमाड़ में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 84 दिव्यांग लाभुकों की स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर में दिव्यांगजनों की आंख, कान, हड्डी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच कर उचित सलाह व परामर्श दिया गया. शिविर में रांची सदर अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पहुंची थी. जिसमें ऑर्थो डॉ अरुण कुमार बाखला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अजय कुमार गुप्ता, ईएनटी विशेषज्ञ डा. अंशु गुप्ता, सीएचसी प्रभारी डा. सावित्री कुजूर शामिल थे. जांच कार्य में नेत्र सहायक सदानन्द महतो, रंजीत कुमार, विश्वनाथ तिवारी, गायत्री कुमारी, शंकर तिर्की व स्टाफ के साथ-साथ एनजीओ पीरामल फाउंडेशन की टीम का भी सहयोग रहा. शिविर को सफल बनाने में समस्त सीएचसी कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version