तमाड़. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमाड़ में मंगलवार को दिव्यांगजनों के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 84 दिव्यांग लाभुकों की स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर में दिव्यांगजनों की आंख, कान, हड्डी और अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच कर उचित सलाह व परामर्श दिया गया. शिविर में रांची सदर अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम पहुंची थी. जिसमें ऑर्थो डॉ अरुण कुमार बाखला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. अजय कुमार गुप्ता, ईएनटी विशेषज्ञ डा. अंशु गुप्ता, सीएचसी प्रभारी डा. सावित्री कुजूर शामिल थे. जांच कार्य में नेत्र सहायक सदानन्द महतो, रंजीत कुमार, विश्वनाथ तिवारी, गायत्री कुमारी, शंकर तिर्की व स्टाफ के साथ-साथ एनजीओ पीरामल फाउंडेशन की टीम का भी सहयोग रहा. शिविर को सफल बनाने में समस्त सीएचसी कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय रही.
संबंधित खबर
और खबरें