कर्रा. कर्रा थाना क्षेत्र की बमरजा पंचायत अंतर्गत सरदुला गांव में रविवार को वज्रपात की चपेट में आने 17 वर्षीय दिव्या रानी कुमारी और 45 वर्षीय महिला सविता देवी घायल हो गयी. जानकारी के अनुसार दोनों सरदुला गांव के चियूर दोन नामक खेत में धान की रोपाई रही थीं. तभी वर्षा शुरू होने के पूर्व अचानक वज्रपात हुआ. दोनों को वज्रपात का झटका लगा जिसमें दिव्या रानी बेहोश होकर गिर गयी. वज्रपात से युवती का शरीर में पहना हुआ कपड़ा भी जल गया. वहीं सविता देवी को झटका लगने से वह भी झुलस कर गिर गयी. आसपास खेत में काम कर रहे ग्रामीणों ने हल्ला मचाया. घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा तत्काल दोनों घायलों को कर्रा सीएचसी लाया गया. जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. घटना की खबर मिलने पर बमरजा मुखिया अनूप कुजूर सीएचसी कर्रा पहुंचे. उन्होंने चिकित्सक से मिल कर दोनों घायल महिला और युवती का हाल लिया. जिसके बाद चिकित्सक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कहीं गयी. उन्होंने तत्काल स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दिया तथा घायलों को मुआवजा देने की बात कही. घटना की खबर मिलने पर अजय कुजूर, जयलाल गोप, अमित साहू, संदीप कुमार सहित सरदुला गांव के अन्य लोग सीएचसी कर्रा पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें