कर्रा. कर्रा प्रखंड के कर्रा, पोढ़ा, लौंयकेल, मसमानो, मिटकोरा, गिढुम, बिकुवादाग ग्राम से बाबा भोलेनाथ के भक्त जलार्पण करने के लिए रांची एयरपोर्ट से रामेश्वरम मंदिर के लिए रवाना हुए. भक्तों ने कहा कि हम अपने घर परिवार एवं क्षेत्र की मंगल कामना के लिए बाबा भोलेनाथ रामेश्वरम के दर्शनार्थ और जलार्पण का उद्देश्य लिये जा रहे हैं. रामेश्वरम मंदिर जाने वालों में नवीन कुमार सिंह, नवीन उर्फ बुल्लू, राजेश कुमार सिन्हा, राहुल प्रसाद, दिलीप बड़ाईक, आशिष मेहता, उपेन्द्र सिंह, पंकज कुमार, रविन्द्र सिंह, उमेश्वर साय और अशोक कुमार शर्मा शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें