आदिवासी लोहरा समाज का महाधिवेशन 25 को

करम आखड़ा में रविवार को खूंटी जिला आदिवासी लोहरा समाज की बैठक जिला संयोजक प्रमुख भीमसेन लोहरा की अध्यक्षता में की गयी.

By CHANDAN KUMAR | May 11, 2025 6:14 PM
an image

करम आखड़ा में जिला आदिवासी लोहरा समाज की बैठक प्रतिनिधि, खूंटी करम आखड़ा में रविवार को खूंटी जिला आदिवासी लोहरा समाज की बैठक जिला संयोजक प्रमुख भीमसेन लोहरा की अध्यक्षता में की गयी. 25 मई को केंद्रीय कमेटी का महाधिवेशन खूंटी कचहरी मैदान में करने का निर्णय लिया गया. महाधिवेशन की तैयारी को लेकर चर्चा की गयी. वहीं, तैयारी को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया. महाधिवेशन में सभी प्रखंड के लोहरा समाज के लोगों को शामिल होने की अपील की गयी. इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि केंद्रीय कमेटी के सदस्य प्रीतम सांड लोहरा ने कहा कि हम जब तक एकजुट नहीं रहेंगे तब तक समाज या संगठन को मजबूत नहीं किया जा सकता है. उन्होंने समाज के सभी सदस्यों को एक रहने का आह्वान किया. केंद्रीय सदस्य उमेश लोहरा, बैजू लोहरा, आश्रित इंदवार और भैरव भृंगराज ने भी लोगों को संबोधित किया. तैयारी बैठक में जिला के पदाधिकारी मोहनराम लोहरा, रिड़ा लोहरा, रंजीत आइंद, देवनाथ मघईया, बलराम लोहरा, मिलू लोहरा, धुमेश लोहरा, महाबीर लोहरा, पलकेश्वर लोहरा, छेदीया लोहरा, सतन देवी, ललिता कैथा सहित अन्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version