पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाया रचनात्मक हुनर

बिरसा कॉलेज खूंटी के मुंडारी विभाग में शनिवार को पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. एमए और बीए वर्ग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया.

By CHANDAN KUMAR | May 10, 2025 7:35 PM
an image

प्रतिनिधि, खूंटी बिरसा कॉलेज खूंटी के मुंडारी विभाग में शनिवार को पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता हुई. एमए और बीए वर्ग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी रचनात्मक प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो जीके किड़ो ने की. निर्णायक मंडली की ओर से प्रतिभागियों की कलाकृतियों का मूल्यांकन किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार एमए सेमेस्टर चार के छात्रों को, द्वितीय पुरस्कार एमए सेमेस्टर एक और तृतीय पुरस्कार बीए सेमेस्टर एक के छात्रों को प्रदान किया गया. विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए प्रो किड़ो ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अपनी आंतरिक क्षमताओं और रचनात्मकता को पहचानने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों की प्रतिभा को मंच देती हैं और यह भविष्य में रोजगार का एक बेहतर माध्यम भी बन सकती हैं. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ अभिषेक ने पॉट पेंटिंग की पारंपरिक पृष्ठभूमि और मृदभांड कला के ऐतिहासिक महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि यह कला परंपरा से चली आ रही एक विरासत है, जो आज आधुनिक स्वरूप में जीवित है. इस अवसर पर राजनीतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ सीके भगत, राजकुमार गुप्ता, डॉ सिजरेन सुरीन, इंदिरा कोनगाड़ी, मुंडारी विभागाध्यक्ष सावित्री कुमारी, वासुदेव हस्सा सहित कई शिक्षक और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version