जंगली हाथी ने घर ध्वस्त किया, पति-पत्नी घायल

मनाहातू गांव में सोमवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. किसान घुरन साहु के मकान को तोड़कर चावल खा गया.

By CHANDAN KUMAR | May 6, 2025 6:57 PM
feature

रनिया. मनाहातू गांव में सोमवार की रात जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. किसान घुरन साहु के मकान को तोड़कर चावल खा गया. मकान के मलबे में दबने से घुरन साहु और उसकी पत्नी पुष्पा देवी घायल हो गयी. घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने हाथी को खदेड़कर जंगल की ओर भगाया. वहीं, घायल घुरन को उपचार के लिए रांची के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे गंभीर चोट लगी है. घटना में पुष्पा देवी को मामूली चोट आयी है. हाथी के हमले के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लगातार क्षेत्र में हाथी के आतंक बढ़ने से किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. हाथी मकान तोड़ने और दैनिक उपयोगी सामग्री के मकान के अंदर दबने से पीड़ित परिवार को हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है. वन विभाग की ओर से भुक्तभोगी परिवार को दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version