खूंटी. अड़की के बीडी पब्लिक स्कूल जरंगा में शनिवार को सम्मान समारोह कार्यक्रम किया गया. इसमें झारखंड बोर्ड के इंटर की परीक्षा में प्रखंड टॉपर्स को सम्मानित किया गया. इसमें प्रखंड टॉपर सृष्टि कुमारी वर्मा (413 अंक), सेकेंड टॉपर शांति कुमारी (396 अंक) और थर्ड टॉपर कुंती कुमारी (394 अंक) को अतिथियों ने सम्मानित किया. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया. मौके पर अर्जुन मुंडा, धर्मेंद्र लोहरा, सोहराई मुंडा, चंद मोहन मुंडा, भूपेंद्र लोहरा, गुरूवा पातर, दयामनी हस्सा सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें