खूंटी. महादेव मंडा में चल रही मंडा पूजा के तहत बुधवार को झूलन किया गया. इस अवसर पर महादेव मंडा परिसर में बने झूलन में सभी भगतियों को कपड़े के सहारे बांध कर टांगा गया. इसके बाद उन्हें घुमाया गया. झूलन करते हुए भगतिया ऊपर से गुलेंची फूल की वर्षा कर रहे थे. इस दौरान नीचे खड़े श्रद्धालु गुलेंची फूल को लपकने का प्रयास कर रहे थे. मान्यता है कि गुलेंची फूल को पाने पर भगवान की कृपा बरसती है. इस अवसर पर महादेव मंडा में मेला भी लगाया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. इससे पहले मंगलवार की रात में जागरण का आयोजन किया गया. इसमें छऊ नृत्य प्रस्तुत किया गया. वहीं, भगतियों ने अंगारों पर नंगे पांव चलकर अपनी भक्ति का परिचय दिया. गुरुवार को मंडा छठी का आयोजन कर विधिवत तरीके से मंडा पूजा का समापन होगा. मंडा पूजा को सफल बनाने में महादेव मंडा प्रबंध समिति के पदाधिकारी, सदस्य और अन्य लोगों का योगदान रहा.
संबंधित खबर
और खबरें