गंगइटोली नाला पर बनेगा चेक डैम, 50 एकड़ में होगी सिंचाई

विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने वादे के अनुरूप डोड़मा और सुंदारी पंचायत के किसानों को बड़ी सौगात दी.

By SATISH SHARMA | April 10, 2025 6:36 PM
an image

विधायक ने किया डोड़मा में चेक डैम निर्माण का शिलान्यास

विधायक सुदीप गुड़िया ने अपने वादे के अनुरूप डोड़मा और सुंदारी पंचायत के किसानों को बड़ी सौगात दी. विधायक ने डोड़मा व सुंदारी पंचायत की सीमावर्ती क्षेत्र के गंगईटोली गांव के पास गुरुवार को चेक डैम निर्माण की आधारशिला रखी. 61 लाख रुपये की लागत से चेक डैम का निर्माण कराया जायेगा. डोड़मा गंगईटोली के किसान गुसरु बारला ने बताया कि यहां चेक डैम बनने से डोड़मा और सुंदारी पंचायत के लगभग 50 एकड़ भूमि पर सिंचाई हो सकेगी. इसके पूर्व नाला में गड्ढा खोदकर पानी जमा किया जाता था. इस चेकडैम के बनने से दोनों पंचायतों के किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी. शिलान्यास के बाद विधायक ने कहा कि हर खेत को पानी उपलब्ध कराकर किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध करने का प्रयास किया जा रहा है. किसानों को सिंचाई सुविधा मिलेगी तो पैदावार बढ़ेगी व किसान समृद्ध होंगे. मौके पर उन्होंने संवेदक से कहा कि निर्माण में गुणवत्ता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि गुणवत्ता में कोई कमी आई, तो फिर इस पर बुल्डोजर भी चल सकता है.

निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर रखें नजर

विधायक ने कहा कि ग्रामीण भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नजर रखें. गड़बड़ी मिलने पर तुरंत सूचित करें. तुरंत कार्रवाई की जायेगी. मौके पर झामुमो के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रूबेन तोपनो, तोरपा पश्चिमी जिला परिषद सदस्य सुशांति कोंगाड़ी, जेएमएम के तोरपा प्रखंड सचिव जेम्स आइंद, जयदीप तोपनो, बीससूत्री अध्यक्ष अमृत तोपनो, राहुल केशरी, डोड़मा पंचायत की मुखिया अगाथा भेंगरा, दियांकेल पंचायत की मुखिया शिशिर तोपनो सहित शिव राम भेंगरा, जयदीप तोपनो, गुसरु बारला आदि ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version