खूंटी. खूंटी जिला के मुरहू प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में लीड्स संस्था द्वारा पायलट प्रोजेक्ट राइज अप के सहयोग से किशोरियों के लिए उचित माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के तहत स्कूल में जाकर किशोरियों का ग्रुप निर्माण किया जा रहा है. उन्हें मासिक धर्म के कारण, स्वच्छता, सेनेटरी पैड का सही उपयोग और निपटान, माहवारी को लेकर गांव-देहात में कुछ गलतफहमियां और इससे दूर रहने की सलाह देने का काम किया जा रहा है. विद्यालय स्तर पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन को लेकर पैड बैंक, साबुन बैंक, माहवारी टूल किट, क्वेरी बॉक्स और एमएचएम लैब की स्थापना की जा रही है. अभियान के तहत स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन की निपटान के लिए भस्मक का निर्माण किया जा रहा है. वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को भी विद्यालय विकास योजना निर्माण पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. संस्था के आशुतोष जायसवाल ने बताया कि अभियान का उद्देश्य विद्यालय में किशोरियों की उपस्थिति और ठहराव सुनिश्चित करना है.
संबंधित खबर
और खबरें