प्लस टू हाइस्कूल कर्रा के बादल बड़ाइक जिला में सेकंड टॉपर बना. उसे कुल 444 (88.8) प्रतिशत अंक मिले हैं.
By CHANDAN KUMAR | June 5, 2025 8:21 PM
कर्रा. प्लस टू हाइस्कूल कर्रा के बादल बड़ाइक जिला में सेकंड टॉपर बना. उसे कुल 444 (88.8) प्रतिशत अंक मिले हैं. उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक और माता-पिता को दिया है. कहा कि आगे और मेहनत कर पढ़ाई करेगा. वह यूपीएससी की तैयारी करेगा. उसके पिता जयकृष्णा सिंह बड़ाइक ऑटो चालक हैं. उन्होंने कहा कि बेटे की पढ़ाई में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देंगे. स्कूल से कुल 215 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. इसमें 152 प्रथम और 63 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. स्कूल से खुशी कुमारी ने 84 प्रतिशत और निशा कुमारी ने 82.6 प्रतिशत अंक हासिल की है. प्राचार्य महेश्वर प्रधान ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी.
गोडलेंस बरजो जिला का सेकंड टॉपर बना
रनिया के एसएस प्लस टू हाई स्कूल के गोडलेंस बरजो ने भी 444 (88.8 प्रतिशत ) अंक हासिल कर जिला का सेकेंड टॉपर बना है. कर्रा के बादल बड़ाईक और रनिया के गोडलेंस बरजो संयुक्त रूप से जिला के सेकेंड टॉपर बने हैं. गोडलेंस बरजो ने भी अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को दिया है. वह पष्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी प्रखंड का निवासी है. रनिया के एसएस प्लस टू हाई स्कूल का इंटर आर्ट्स में रिजल्ट शानदार रहा. स्कूल से कुल 175 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया था. जिसमें से 155 प्रथम श्रेणी से और 20 द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण हुये. स्कूल से सुलेंद्र सिंह ने 438 अंक हासिल किया है. विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर स्कूल के शिक्षकों ने सभी को शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .