खूंटी जिला फुटबॉल लीग शुरू, बंगाली दादा की टीम 2-0 गोल से विजयी
खूंटी जिला फुटबॉल लीग 2025-26 का बुधवार को स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुरूआत की गयी.
By CHANDAN KUMAR | June 11, 2025 6:54 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
खूंटी जिला फुटबाॅल संघ के तत्वावधान में आयोजित खूंटी जिला फुटबॉल लीग 2025-26 का बुधवार को स्थानीय बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में शुरूआत की गयी. मुख्य अतिथि विधायक राम सूर्या मुंडा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक ऑफ कर प्रतियोगिता का उदघाटन किया. प्रतियोगिता का उदघाटन मैच बंगाली दादा फुटबॉल क्लब बनाम कर्रा फुटबॉल क्लब के बीच में खेला गया. जिसमें जिसमें बंगाली दादा 2-0 गोल से विजयी रही. बंगाली दादा की ओर से 23वें मिनट में दुनी मुंडा और 47वें मिनट में तीतूर मुंडा ने एक-एक गोल कर अपनी टीम को विजयी दिलायी. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि खूंटी जिला फुटबॉल संघ कम संसाधनों में फुटबॉल खेल को बढ़ावा के लिए जो कार्य कर रहा है, वह काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि जिले में फुटबॉल सहित अन्य खेलों के विकास के लिए हरसंभव मदद करेंगे. खूंटी जिले में आनेवाले दिन में अंतर जिला फुटबॉल प्रतियोगिता भी मिलकर करेंगे. इससे पहले संघ के पदधारियों ने विधायक सहित अन्य का स्वागत किया. समारोह में रेफरी एग्जाम में उत्तीर्ण होनेवाले शिवानंद राम को विधायक ने सम्मानित किया. संघ के सचिव चंद्रदेव सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन 2.30 बजे से दो मैच खेले जायेंगे. जिला फुटबॉल लीग में खूंटी जिला के कुल छह प्रखंडों के 20 टीमें भाग ले रही हैं. जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. लीग में अच्छे प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को जिला टीम के कैंप में आमंत्रित किया जायेगा. कैंप के प्रदर्शन के आधार पर जिला टीम का गठन किया जायेगा. प्रतियोगिता में गुरुवार को पहला मैच टीएफसी तोरपा और तिरला तथा दूसरा मैच एमएससी और एसएस फुटबॉल क्लब लोटोर के बीच खेला जायेगा. मौके पर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष पीटर कोनगाड़ी, कार्यकारी अध्यक्ष मदन मोहन मिश्र, सचिव मनोहर नाग, डिक्सन पूर्ति, कमलेश महतो, शेख फिरोज, विमल पाहन, आनंद मसीह तिड़ू, एजाजुल अंसारी, सुमन होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
खेल के विकास के लिए हरसंभव मदद करेंगे : विधायकB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .