खूंटी के तुबित गांव में घर में घुस कर भाजपा नेता सह ग्राम प्रधान की हत्या

मारंगहादा थाना क्षेत्र की लांदुप पंचायत स्थित काड़े तुबित गांव में ग्राम प्रधान बलराम मुंडा (45) की हत्या कर दी गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | June 29, 2025 8:43 PM
an image

खूंटी. मारंगहादा थाना क्षेत्र की लांदुप पंचायत स्थित काड़े तुबित गांव में ग्राम प्रधान बलराम मुंडा (45) की हत्या कर दी गयी. वारदात शनिवार की रात लगभग 11: 30 बजे हुई. बलराम भाजपा ग्रामीण मंडल के मंत्री और पंचायत समिति के पूर्व सदस्य थे. ग्रामीणों के अनुसार, जब बलराम अपने घर में सो रहे थे, तब लगभग 10 की संख्या में अपराधियों ने घर में प्रवेश किया. उन्होंने उनके साथ पहले मारपीट की और फिर धारदार हथियार से वार कर गोली मार दी. अपराधियों ने उनको लाठी-डंडे से भी पीटा. इस दौरान दूसरे कमरे में सो रहे बलराम मुंडा के भगिना अड़की स्थित ससंग गांव निवासी अचु मुंडा को बेरहमी से पीटा गया. घर में सो रही बलराम की मां अंगी मुंडा के साथ भी धक्का-मुक्की की गयी. वहीं बहन बॉबी मुंडा को बगल के घर में बंद कर दिया गया. ऐन मौके पर बॉबी मुंडा का पति सिरका हस्सा भाग निकला. हत्याकांड को अंजाम देकर अपराधी फरार हो गये.

अपराधियों ने फायरिंग की, गांव में दहशत

ग्रामीणों ने बताया कि जब अपराधियों ने बलराम मुंडा के घर में प्रवेश किया था, तब भी बाहर में कई अपराधी मौजूद थे. उन्होंने आसपास के घरों के दरवाजों को बाहर से बंद कर दिया था. घटना के वक्त अपराधियों ने चार-पांच राउंड हवाई फायरिंग भी की, जिससे पूरे गांव में भय का माहौल है. रात में ही परिजन बलराम मुंडा के शव के साथ घायल अचु मुंडा को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. यहां अचु मुंडा का इलाज किया गया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.

लूटपाट का विरोध करने पर हुई हत्या : एसडीपीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version