तोरपा में प्रखंड स्तरीय सरहुल मिलन समारोह
अखिल भारतीय सरना समाज समिति की ओर से गुरुवार को प्रखंड स्तरीय सरहुल मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लांगो पाहन, रतिया पाहन आदि ने पूजा की. पूजा के बाद प्रखंड के विभिन्न गांव के पाहन को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न गांव से आयी मंडली ने पारंपरिक गीत व नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया. समारोह में विचार व्यक्त करते हुए विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि सरहुल प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है. आज के दिन में हमें प्रकृति के संरक्षण का संकल्प लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारा जीवन प्रकृति से जुड़ा है. अतः प्रकृति के संरक्षण से हमारा जीवन सुखद बनेगा. पूर्व विधायक कोचे मुंडा ने कहा कि सरहुल प्रकृति से प्रेम करना सिखाता है. उन्होंने कहा कि त्योहार एक-दूसरे से खुशियां बांटने का माध्यम है. समारोह के बाद लोगों ने नृत्य प्रस्तुत कर सबको झूमाया. विधायक सुदीप गुड़िया व पूर्व विधायक कोचे मुंडा भी ढ़ोल बजाकर लोगों के साथ खूब झूमे. इसके बाद शोभायात्रा निकाली गयी. शोभायात्रा प्रखंड मैदान से शुरू होकर मेन रोड, हिल चौक होते हुए भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास पहुंची. यहां बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. शोभायात्रा में शामिल लोग पारम्परिक गीतों पर नचाते गाते चल रहे थे. मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोषी तोपनो, उपाध्यक्ष मोंगला भेंगरा, सचिव चंबरा भेंगरा, उपसचिव गोला गुड़िया, कोषाध्यक्ष दीपक तिग्गा के अलावा रेड़ा मुंडा, जिप अध्यक्ष मसीह गुड़िया, भीम सिंह मुंडा, गंदौरी गुड़िया, ब्रजेन्द्र हेमरोम, पूनम भेंगरा, मसीह भेंगरा, चोंगे पाहन, विजय कंडुलना, जिप सदस्य सुशांति कोनगाडी, प्रमुख रोहित सुरीन, उपप्रमुख संतोष कर, शिशिर तोपनो, जय मंगल गुड़िया, निखिल कंडुलना, जूनिका गुड़िया, लक्ष्मी बाखला, बिमला डोडराय, प्रताप गुड़िया, हिंगुआ गुड़िया, मांगू मुंडा, सुशीला कंडुलना आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है