सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल में कैरम प्रतियोगिता
सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल में प्रथम कैरम प्रतियोगिता हुई. अंडर-17 बालक-बालिका और अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग में एकल और युगल खिलाड़ी शामिल हुए. प्रतियोगिता के अंडर-17 एकल वर्ग में उत्क्रमित उवि के कृष्ण स्वांसी प्रथम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय घाघरा के मोनू महतो द्वितीय रहे. बालिका वर्ग में प्रथम स्थान मॉडल स्कूल की साक्षी तिर्की और द्वितीय स्थान पर उत्क्रमित उवि घाघरा की सोनी कुमारी रही. अंडर-19 बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर आदिम जनजाति उच्च विद्यालय डुमरदगा के शिवराज लोहार और द्वितीय स्थान पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय के रोहित होरो रहे. बालिका वर्ग में विजेता मरियम खोया उपविजेता लक्की कुमारी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस रहे. युगल वर्ग में अंडर 17 बालक वर्ग में जयपाल सिंह हाई स्कूल अलौंदी के नावेद अंसारी और रोशन महतो विजेता और उपविजेता सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के आर्यन कुमार और कृष्णा रहे. अंडर 17 बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय घाघरा के मनीला मुंडा और सुनीता कुमारी विजेता रहे और अनिता हपदगड़ा और बर्था नाग उपविजेता रहे. अंडर-19 बालक वर्ग में मॉडल स्कूल खूंटी के कुंदन कश्यप और लव राम विजेता रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है