गली-गली में घूमकर युवाओं की टोलियों ने लगाया रंग

रंगों का त्योहार होली प्रखंड में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी. प्रखंड में गुरुवार की रात को होलिका दहन किया गया, जबकि शनिवार को होली मनायी गयी.

By SATISH SHARMA | March 16, 2025 4:30 PM
an image

प्रतिनिधि, तोरपा

नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गयी :

गौर बाणी प्रचार केंद्र की ओर से शुक्रवार को नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गयी. यात्रा के दौरान भक्तों को टोली से सभी को ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंगल नीलय दास, राजेश प्रभु, पवन महतो सहित कई भक्त झाल-मंजीरे-मृदंग के साथ संकीर्तन यात्रा में शामिल हुए और घरों और दुकानों में जाकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाया. नगर संकीर्तन यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर खसुआ टोली, मेन रोड होते हुए हिल चौक स्थित देवी गुड़ी तक गई और वहां से वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंच यात्रा समाप्त हुई. होली के पावन अवसर पर जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम को अबीर गुलाल अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की. होली के दौरान पुलिस सतर्क रही. होली के दौरान जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. पुलिस टीम भी गश्त करते दिखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version