प्रतिनिधि, तोरपा
नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गयी :
गौर बाणी प्रचार केंद्र की ओर से शुक्रवार को नगर संकीर्तन यात्रा निकाली गयी. यात्रा के दौरान भक्तों को टोली से सभी को ग़ुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी. मंगल नीलय दास, राजेश प्रभु, पवन महतो सहित कई भक्त झाल-मंजीरे-मृदंग के साथ संकीर्तन यात्रा में शामिल हुए और घरों और दुकानों में जाकर लोगों को अबीर-गुलाल लगाया. नगर संकीर्तन यात्रा जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर खसुआ टोली, मेन रोड होते हुए हिल चौक स्थित देवी गुड़ी तक गई और वहां से वापस जगन्नाथ मंदिर पहुंच यात्रा समाप्त हुई. होली के पावन अवसर पर जगन्नाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई और भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलराम को अबीर गुलाल अर्पित कर विश्व कल्याण की कामना की. होली के दौरान पुलिस सतर्क रही. होली के दौरान जगह-जगह मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी थी. पुलिस टीम भी गश्त करते दिखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है