इंटरमीडिएट में कॉमर्स में श्री हरि प्लस टू हाई स्कूल तोरपा की छात्रा चमेली कुमारी जिला टॉपर बनी है.
By CHANDAN KUMAR | May 31, 2025 8:57 PM
प्रतिनिधि, खूंटी.
इंटरमीडिएट में कॉमर्स में श्री हरि प्लस टू हाई स्कूल तोरपा की छात्रा चमेली कुमारी जिला टॉपर बनी है. उसे कुल 441 अंक मिले हैं. प्लस टू हाई स्कूल कर्रा की खुशी कुमारी को 433 सेकेंड टॉपर, तीसरे स्थान पर उसी स्कूल की सृष्टि कुमारी को 430, चतुर्थ स्थान पर श्री हरि प्लस टू हाई स्कूल तोरपा की बुलबुल कुमारी को 424 और पांचवें स्थान पर निखिल तोपनो को 419, छठे स्थान पर आदर्श प्लस टू उच्च विद्यालय खूंटी की दीक्षा कुमार मांझी को 418, सातवें स्थान पर श्री हरि प्लस टू उच्च विद्यालय तोरपा की संजना कुमारी को 416, आठवें स्थान पर लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी रोहित कुमार शाह को 410, नौवें स्थान पर प्लस टू हाई स्कूल कर्रा की जयंती कुमारी को 408 और 10वें स्थान पर लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी की तनु कुमारी को 405 अंक मिले हैं.
साइंस में जिला टॉपर :
साइंस में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खूंटी की दिव्या कुमारी जिला टॉपर बनी है. उसे कुल 424 अंक मिले हैं. वहीं दूसरे स्थान पर उसी स्कूल की महिमा कुमारी को 418, तीसरे स्थान पर एजीएसएम प्लस टू हाई स्कूल डुमरदगा खूंटी की रितिका कुमारी को 417, चौथे स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खूंटी की अमिका कुमारी को 408, पांचवें स्थान पर लोयोला इंटर कॉलेज खूंटी के अशोक उरांव को 402, छठवें स्थान पर संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के प्रकाश कुमार को 400 और सातवें स्थान पर सीमा कुमारी को 398, आठवें स्थान पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय खूंटी की आकांक्षा कुमारी को 396 और नौवें स्थान पर सुषमा कुमारी को 395, 10वें स्थान पर उत्क्रमित प्लस टू हाई स्कूल लोधमा की कोमल कुमारी को 392 अंक मिले हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .