गिरजाघारों में मनाया खजूर पर्व

मसीही विश्वासियों ने रविवार को खजूर पर्व मनाया. विश्वासियों ने खजूर की डाली लहराकर यीशु मसीह के यरुशलम में प्रवेश की घटना का स्मरण किया.

By SATISH SHARMA | April 13, 2025 5:10 PM
an image

खजूर की डाली लहराकर प्रभु यीशु के यरुशलम में आगमन का किया स्मरण

मसीही विश्वासियों ने रविवार को खजूर पर्व मनाया. विश्वासियों ने खजूर की डाली लहराकर यीशु मसीह के यरुशलम में प्रवेश की घटना का स्मरण किया. इस अवसर पर आरसी चर्च तोरपा सहित विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा की गयी. आरसी चर्च तोरपा में मुख्य अनुष्ठाता फादर अनूप गुड़िया की अगुवाई में प्रार्थना विधि संपन्न हुई. अनुष्ठान संपन्न कराने में फादर इमानुएल बागे, पल्ली पुरोहित फादर हीरालाल हुनी पूर्ति, फादर जॉन तोपनो, फादर विलफ्रेड बागे, फादर अरबिंद बारला आदि ने सहयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब यीशु मसीह यरुशलम में प्रवेश किये तो वहां के निवासियों ने उनका एक राजा की तरह स्वागत किया. उन्होंने यीशु के स्वागत में खजूर डाली लहराया. उनके रास्ते में डाली व कपड़े बिछाए. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु से जुड़कर रहने और उनका अनुशरण करने से खुशी मिलती है. उन्होंने चालीसा काल और खजूर डाली के महत्व को बताया.

शोभायात्रा निकाली गयी :

खूब हुई खजूर डाली की बिक्री :

खजूर पर्व के मौके पर खजूर डाली की बिक्री जमकर हुई. शनिवार और रविवार को खजूर डाली की बिक्री की गयी. चर्च रोड समेत विभिन्न जगहों पर खजूर डाली की बिक्री की जा रही थी. 10 से 20 रुपये की दर से खजूर की प्रति डाली की बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version