खूंटी. शिबू सोरेन के निधन की सूचना के बाद सोमवार को विभिन्न स्थानों पर शोक सभा की गयी. इसके तहत दिशोम गुरू शिबू सोरेन के निधन पर स्थानीय डाक बंगला में झामुमो और कांग्रेस के पदाधिकारियों ने गुरुजी की आत्मा का शांति के लिए प्रार्थना की. वहीं झारखंड आंदोलन कारी संघर्ष मोर्चा खूंटी की शोक सभा में जावेद पाशा, महबूब अंसारी, राजेन कुजूर, अजय सिंह, मनोज गोप, जुनैद अहमद, देवकी कच्छप, संगीता देवी, अभिषेक कुमार, मनोज कुमार, सुखराम मुंडा, विजय सिंह, कंचन होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
महर्षि मेंही आश्रम में शोक सभा का आयोजन
महर्षि मेंहीं आश्रम शबरी कुटिया शांतिपुरी मुरहू में सोमवार को स्वामी लक्ष्मण जी महाराज की उपस्थिति में दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक व्यक्त किया गया. उनकी आत्मा की शांति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की गयी. स्वामी जी ने शिबू सोरेन को महान समाजसेवी-सुधारक और सामाजिक समरसता स्थापित करने के लिए जीवन भर संघर्षरत रहने वाला बताया. मौके पर डॉ डीएन तिवारी, मुरलीधर ब्रह्मचारी, संजय सत्संगी, रामहरि साव, सगुन दास, बीरु कुमार, हरिद्वार ठाकुर, सुबोध कुमार, सूरज लाल, धर्मेंद्र ठाकुर, सूरजमल प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
रनिया में शिबू सोरेन का दी गयी श्रद्धांजलि
रनिया. रनिया के झामुमो कार्यकर्ताओं ने सोमवार को किसान भवन में स्वर्गीय शिबू सोरेन की निधन पर शोक सभा की. मौके पर झामुमो केंद्रीय समिति सह जिला परिषद बिरेन कंडुलना, देवनाथ मघइया, सुरेश कोनगाड़ी, फिलिप कोनगाड़ी, प्रमुख नेली डहंगा, मंजू सुरीन, बरदानी कंडुलना, सुशील हीरो, सुरसेन सुरीन, अलबिनुस आइंद, सुशील कंडुलना, पंचानन स्वांसी, दिवाकर मड़की, मंशीद कोनगाड़ी, नेल्सन तोपनो, पिउस गुड़िया, जेम्स होरो दीपक भुईया, जुस्तीयान भेंगरा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है