खूंटी-चाईबासा सीमा पर मिला युवक का शव, प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका

Crime News: बंदगांव- खूंटी-चाईबासा जिला के सीमा के समीप बनकमा गांव से एक युवक का शव मिला है. व्यक्ति की बेरहमी से हत्या की गयी है. नक्सल प्रभावित इलाके में शव मिलने से पुलिस पूरी तैयार के साथ घटनास्थल पर पहुंची. प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका जतायी जा रही है.

By Rupali Das | May 13, 2025 11:25 AM
feature

खूंटी, अनिल तिवारी: झारखंड के बंदगांव- खूंटी-चाईबासा जिला के सीमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सोमवार को एक व्यक्ति का शव मिला है. जानकारी के अनुसार, बंदगांव- खूंटी-चाईबासा जिला के सीमा के पास स्थित कोचांग और बंदगांव इलाके के बीच एक युवक का शव बरामद किया गया है. शव की स्थिति बेहद खराब है, जो बनकमा गांव के पास सड़क किनारे लावारिस पड़ा मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. (Crime News)

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मृतक का प्राइवेट पार्ट काटा गया

घटना के संबंध में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर को मामले की जानकारी मिली. मृतक की जघन्य हत्या की गयी है. उन्होंने बताया कि जिस स्थान से शव मिला है, वो इलाका नक्सल प्रभावित और दुर्गम है. इसी वजह से पुलिस पूरी सतर्कता के साथ घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और थाने लेकर आ गयी.

प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

उक्त मामले में प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक को पहले बांधकर लाया गया. फिर उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और उसका प्राइवेट पार्ट काटा गया. इसके बाद बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस को आशंका है कि यह हत्या प्रेम-प्रसंग से जुड़ी हो सकती है. फिलहाल, युवक की पहचान नहीं हो सकी है. लेकिन अड़की पुलिस ने बंदगांव और आसपास के थानों और ग्रामीणों से मृतक की पहचान करने में सहयोग करने की अपील की है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. थाना प्रभारी भी पूरी जांच पर नजर बनाये हुए हैं.

इसे भी पढ़ें

झामुमो प्रवक्ता का विपक्ष पर आरोप, मंईयां सम्मान योजना पर भ्रम फैला रही भाजपा

30 साल बाद भी पहचान को तरसती नागपुरी फिल्म इंडस्ट्री, फिल्मकारों ने की ये मांग

अस्पतालों में सप्लाई की गयी कैल्शियम की 18 बैच गुणवत्ता जांच में फेल, सप्लायर को भेजा गया नोटिस

रांची समेत 4 जिलों में गर्म हवाओं से राहत की उम्मीद, तेज हवा के साथ बारिश का अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version