बुंडू. बुंडू समेत पूरे पंच परगना क्षेत्र में बीज भंडार विक्रेता द्वारा डीएपी और यूरिया सरकारी दर से अधिक दामों पर बेची जा रही है. डीएपी 1600 से 1700 रुपये और यूरिया 450 से 500 रुपये प्रति बोरा बेची जा रही है. विक्रेता द्वारा किसानों से सिर्फ आधार नंबर पूछा जाता है और ना ही रसीद दी जा रही है. खाद बीज भंडार में बोर्ड का भी उल्लेख नहीं किया गया है. विक्रेता द्वारा किसानों से मनमानी ढंग से पैसा वसूली की जा रही है. कोई लोगों ने अंचल अधिकारी और विकास पदाधिकारी समेत अनुमंडल पदाधिकारी को सूचना दी है. लेकिन सरकारी प्रशासनिक स्तर से कार्रवाई नहीं की जा रही है, जबकि राज्य सरकार ने डीएपी और यूरिया सरकारी मूल्य पर बेचने की निर्देश दिये हैं. खाद विक्रेता द्वारा मनमानी ढंग से पैसा वसूली किए जाने पर क्षेत्र के किसानों में भारी नाराजगी है. स्थानीय ग्रामीण किसानों ने रांची उपायुक्त से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें