तोरपा के केड़ाओड़ा गांव निवासी नामजन तोपनो का हुआ पुरोहिताभिषेक
आरसी चर्च में तोरपा पुरोहिताभिषेक कार्यक्रम का समापन
प्रतिनिधि, तोरपा
संत अलबर्ट कॉलेज से पूरी की ईशशास्त्र की पढ़ाई :
नामजन तोपनो तोरपा प्रखंड के केड़ाओड़ा गांव के रहने वाले हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा आरसी ब्वॉय प्राथमिक विद्यालय तोरपा में हुई. इसके बाद उन्होंने लिवन्स वोकेशन सेंटर तोरपा में रहकर मैट्रिक व आइए की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह बनारस, गोपालपुर (ओडिशा), नीलडुंगरी (जमशेदपुर) आदि जगहों पर विभिन्न विषयों की पढ़ाई की. ईशशास्त्र की पढ़ाई संत अलबर्ट कॉलेज रांची से पूरी की. इसके बाद रेजेंसी के लिए संत मिखाइल पल्ली बंदगांव गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है