नगर पंचायत और संवेदक बस स्टैंड का निर्माण जल्द पूरा करें : डीसी

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बुधवार को खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में बन रहे न्यू बस स्टैंड सहित विभिन्न बाल संरक्षण और शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया.

By CHANDAN KUMAR | May 7, 2025 6:44 PM
feature

उपायुक्त ने न्यू बस स्टैंड, बाल गृह और शिक्षा संस्थानों का किया निरीक्षण

पोषाहार को निर्धारित मेन्यू के अनुसार वितरित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश

जेइइ एडवांस की तैयारी कर रही कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं से मुलाकात की

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बुधवार को खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र में बन रहे न्यू बस स्टैंड सहित विभिन्न बाल संरक्षण और शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध कार्य पूर्ण करने और व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिये. निरीक्षण की शुरुआत उपायुक्त ने निर्माणाधीन न्यू बस स्टैंड से की. उन्होंने बस पार्किंग, यात्रियों की बैठने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, विद्युत और अन्य आवश्यक सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने नगर पंचायत प्रशासन व संवेदक को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि लोगों को जल्द सुविधा मिल सके. इसके बाद उपायुक्त ने सहयोग विलेज की ओर से संचालित बाल गृह का निरीक्षण किया. संस्था की सचिव अमृत तोपनो ने बताया कि बाल गृह में 50 बच्चों की क्षमता है, जिसमें वर्तमान में 20 बच्चे निवासरत हैं. इनमें से 13 बच्चे विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे हैं और सात विशेष देखभाल की श्रेणी में आते हैं, जिनके लिए अलग इकाई संचालित की जा रही है. उपायुक्त ने बाल गृह के रसोई घर की व्यवस्था भी देखी और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली. गुटजोड़ा स्थित आशा किरण बालिका गृह में उपायुक्त ने बच्चों से बातचीत कर उन्हें दी जा रही सुविधाओं और उनकी आवश्यकताओं की जानकारी ली. इसके अलावा उपायुक्त ने बिरहु ऊपर टोली और बड़का टोली के मॉडल आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर पोषण आहार और प्रारंभिक शिक्षा की गुणवत्ता का निरीक्षण किया. उन्होंने पोषाहार को निर्धारित मेन्यू के अनुसार वितरित करने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, कालामाटी भी पहुंचे. यहां उन्होंने जेइइ एडवांस की तैयारी कर रही छात्राओं से मुलाकात की. परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण टिप्स साझा की और उनकी समस्याएं सुनीं. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को समस्याओं का शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version