सेविकाएं सही समय पर लगायें बच्चों को टीका : डीसी

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बुधवार को कर्रा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड की कई योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कर्रा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया.

By CHANDAN KUMAR | April 30, 2025 8:53 PM
feature

उपायुक्त ने कर्रा प्रखंड में चल रही योजनाओं का किया निरीक्षण

उपायुक्त लोकेश मिश्र ने बुधवार को कर्रा प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने प्रखंड की कई योजनाओं का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने कर्रा मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. उन्होंने सेविकाओं को नियमित रूप से पोषाहार और शिक्षा देने का निर्देश दिया. वहीं, समय पर बच्चों और महिलाओं को टीका देने के लिए कहा गया. मनरेगा कार्य का निरीक्षण करते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए कहा. इस क्रम में उन्होंने कर्रा आवासीय विद्यालय में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही छात्राओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छात्राओं से बात करते हुए शुभकामनाएं दी. उपायुक्त ने स्मार्ट पीडीएस डीलर की दुकान, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं, कुदलूम स्थित सोलर लिफ्ट इरीगेशन योजना के अंतर्गत किसानों को मिल रही सिंचाई सुविधा का जायजा लिया. मौके पर डीडीसी श्याम नारायण राम, एसडीओ दीपेश कुमारी, बीडीओ स्मिता नगेशिया सहित अन्य उपस्थित थे.

परियोजना निदेशक ने किया अड़की प्रखंड का दौरा

आइटीडीए के परियोजना निदेशक आलोक शिकारी कच्छप ने बुधवार को अड़की प्रखंड का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने हुंठ में संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय और अड़की में कल्याण अस्पताल का निरीक्षण किया. स्कूल में उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित रूप से मेन्यू के आधार पर भोजन देने का निर्देश दिया. वहीं, शिक्षकों को नियमित रूप से उपस्थित रहकर शिक्षा देने के लिए कहा गया. कल्याण अस्पताल के संचालक को रोस्टर के अनुसार चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने और मरीजों का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version