विकास योजनाओं का लिया जायजा

विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने किया जिले का दौरा

By CHANDAN KUMAR | April 26, 2025 6:51 PM
an image

विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति ने किया जिले का दौरा

सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें

प्रतिनिधि, खूंटी.

झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्यों ने शनिवार को खूंटी जिले का दौरा किया. समिति के सदस्य सह कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी ने परिसदन भवन के सभागार में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा भी शामिल थे. बैठक में समिति ने जिले में लंबित अनागत प्रश्नों के समाधान और विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत सड़क निर्माण, विशेष प्रमंडल के तहत पुल निर्माण, शिक्षा विभाग के तहत विद्यालय भवन का जीर्णाेद्धार, अबुआ आवास के लाभुकों को ससमय किस्त की राशि का भुगतान, स्वास्थ्य विभाग प्रबंध समिति की नियमित बैठक समेत अन्य मामलों से जुड़े अनागत प्रश्नों के आलोक में की गयी कार्रवाई की जानकारी ली. श्री कोनगाड़ी ने कहा कि इन दिनों क्षेत्र में हाथियों का प्रकोप बढ़ गया है. हाथियों से होनेवाले नुकसान की रोकथाम और खाद्यान्न के रख-रखाव के लिए गोदाम निर्माण कराने की आवश्यकता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी को मुआवजा राशि का जल्द भुगतान करने को कहा. वहीं हाथियों के लिए कॉरिडोर निर्माण करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्कूलों में क्षेत्रीय भाषा की पढ़ाई, अल्पसंख्यक विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए साइकिल, पोशाक और अन्य सुविधा मुहैया कराने के लिए विभाग को पत्र लिखने को कहा. विधायक ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. विद्युत विभाग को 200 यूनिट मुफ्त बिजली का प्रचार करने, विद्युत चोरी रोकने, जिले में खराब पड़े जलमीनार को ठीक करने, जमीन खरीद-बिक्री में सीएनटी एक्ट का पालन करने का निर्देश दिया. कहा कि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचायें. इससे पहले उपायुक्त लोकेश मिश्र, एसपी अमन कुमार और डीडीसी श्याम नारायण राम ने समिति के सदस्य का स्वागत किया. मौके पर एसडीओ दीपेश कुमारी, वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, परियोजना निदेशक आइटीडीए, सिविल सर्जन सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version