खूंटी. अंगराबारी के आम्रेश्वर धाम में रविवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव को जलार्पण किया. रविवारीय अवकाश के कारण आम्रेश्वर धाम में काफी संख्या में श्रद्धालु आये थे. बड़ी संख्या में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचे थे. रविवार को खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने भी आम्रेश्वर धाम में आकर जलार्पण किया. उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली और तरक्की की कामना की. आम्रेश्वर धाम में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारी और सदस्य तथा जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी और सशस्त्र बल तैनात रहे. आम्रेश्वर धाम में सावन की अंतिम सोमवारी की भी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अंतिम सोमवारी को बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसे देखते हुए जिला प्रशासन और आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति द्वारा व्यापक तैयारियां की गयी है. महामंत्री मनोज कुमार ने कहा कि आम्रेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें