तोरपा. प्रखंड की दियांकेल पंचायत में मंगलवार को धरती आबा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में प्रखंड के विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर लोगों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गयी. शिविर में आधार कार्ड से संबंधित 60, उज्ज्वला योजना के 18, आयुष्मान कार्ड से संबंधित 58, मनरेगा से सम्बंधित 32, राशन कार्ड से संबंधित 46,पेंशन से संबंधित 46 आवेदन जमा कराये गये. इसके अतिरिक्त शिविर में 51 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उनके बीच दवा का वितरण किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी नवीन चंद्र झा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस शिविर के माध्यम से हम अपनी पंचायत के ऐसे जनजातीय बहुल ग्रामों तक पहुंच रहे हैं, जहां 50 फीसदी से अधिक जनजातीय आबादी है. बीडीओ ने मईयां सम्मान योजना के ऐसे लाभुक, जिनका खाता अभी भी आधार सीडिंग नहीं की गयी है, उन्हें अपने बैंक में आधार सीडिंग करने का निर्देश दिया. शिविर में नशा मुक्ति को लेकर लोगों को शपथ भी दिलायी गयी. शिविर में मुखिया शिशिर टोपनो, पंचायत सचिव नित्यानंद महतो, प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमित कुमार, प्रभारी, कल्याण पदाधिकारी प्रेमनाथ कांशी आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें