ग्रामप्रधान सह भाजपा नेता हत्याकांड के 10 आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजे गये

काड़े तुंबिद गांव के ग्राम प्रधान और भाजपा नेता बलराम मुंडा की हत्या के मामले का खुलासा खूंटी पुलिस ने कर लिया है.

By SATISH SHARMA | June 30, 2025 7:06 PM
an image

खूंटी. मरंगहादा थाना क्षेत्र के काड़े तुंबिद गांव के ग्राम प्रधान और भाजपा नेता बलराम मुंडा की हत्या के मामले का खुलासा खूंटी पुलिस ने कर लिया है. घटना में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. यह जानकारी खूंटी के पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने सोमवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. गिरफ्तार आरोपितों में काड़ेतुंबित गांव का बीरबल मुंडा और सीनू मुंडा, गडामाड़ा गांव का बुधराम हास्सा ऊर्फ मास्टर, गितिलबेड़ा गांव का केदार मुंडा उर्फ बुध उर्फ चैनल, बंदगांव थाना क्षेत्र का पुष्पेंद्र यादव, सायको थाना क्षेत्र के कोजरोंग गांव निवासी पतरस पाहन तथा पलटन मुंडा, गितिलबेड़ा गांव का पाऊ पाहन, तमाड़ के कुबासाल निवासी अभिषेक हस्सा और खरसवा जिले के चौका थाना क्षेत्र के मुटुवा गांव का कालीप पूर्ति शामिल है. एसपी ने बताया कि 28 जून की रात्रि में काड़े तुंबिद गांव के ग्राम प्रधान बलराम मुंडा की अज्ञात अपराधियों द्वारा घर में घुस कर धारदार हथियार और गोली मार कर कर हत्या कर दी गयी थी. इस घटना में बलराम मुंडा का भांजा अचू मुंडा गंभीर रूप से घायल हो गया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले के उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए खूंटी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण रजक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल बीरबल मुंडा, सीनू मुंडा और बुधराम हास्सा उर्फ मास्टर को गिरफ्तार किया. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार और गोली बरामद की. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्त खूंटी थाना क्षेत्र के मोहना टोली गांव में छिपे हुए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहना टोली में छापामारी की और अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक हास्सा और कालिप पूर्ति का हत्याकांड में शामिल रहने का कोई प्रथम दृष्टया कोई साक्ष्य नहीं मिला है, लेकिन उनके पास से एक-एक देसी कट्टा और एक-एक गोली बरामद की गयी है. इस संबंध में खूंटी थाने में अलग से मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार पुष्पेंद्र यादव व पतरस पाहन के ख़िलाफ पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी दल में एसडीपीओ खूंटी वरुण रजक, मारंगहादा अंचल के पुलिस निरीक्षक फ्रांसिस जेवियर बाड़ा, खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, मरांगहादा थाना प्रभारी शंकर कुमार विश्वकर्मा, सायको थाना के एसआई वीरेंद्र कुमार, खूंटी थाना के एसआई अमित कुमार मार्डी, विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक विमल तिग्गा, जॉन पॉल टोपनो और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

बरामद सामान :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version