ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ना लक्ष्य : डीइओ

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By CHANDAN KUMAR | April 23, 2025 6:56 PM
an image

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में स्कूल रुआर कार्यक्रम

मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में बुधवार को जिला स्तरीय स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिला कल्याण पदाधिकारी प्रमोद राम, जिला शिक्षा पदाधिकारी आपरूपा चौधरी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल रुआर 2025 कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के तहत जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित किया जायेगा और ड्रॉपआउट बच्चों को स्कूल से जोड़ा जायेगा. जिला कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों में विद्यालय के प्रति रुचि बढ़ाना व शिक्षा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना है. स्कूल रुआर 2025 अभियान के तहत यह प्रयास बच्चों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. बच्चों की स्कूल में उपस्थिति सुनिश्चित करना व शिक्षा के प्रति अभिभावकों और बच्चों में जागरूकता बढ़ाना है. इस अवसर पर कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया. वहीं, सभी विद्यार्थियों का नियमित रूप से उपस्थित बनाये रखने को लेकर कहा गया. अधिकारियों ने बताया कि विद्यार्थियों को स्कूल यूनिफॉर्म, छात्रवृत्ति, कॉपी किताब, साइकिल दी जा रही है. इस अवसर पर स्कूल जाने से छूट गये बच्चों को चिह्नित करने, उनका स्कूल में नामांकन करने और नियमित उपस्थिति को लेकर रणनीति तैयार किया गया. इसके लिए प्रमुख, मुखिया और अन्य जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करने के लिए कहा गया. मौके पर प्रमुख, मुखिया, सीआरपी, बीआरपी, एनजीओ पार्टनर, शिक्षक, स्कूली बच्चे समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version