खूंटी. स्थानीय डाक बंगला में सोमवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष सुशील सांगा ने बाबा साहेब के बताए रास्ते पर चलने की अपील की. अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कैसर खान ने कहा कि भारत रत्न डॉक्टर भीमराव की बनाए हुए संविधान के अनुसार ही देश चल रहा है. भाजपा की ओर से संविधान को बदलने का प्रयास किया जा रहा है. संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी हमेशा तैयार है. मौके पर जिला महासचिव सयूम अंसारी, जीत वाहन महतो, आलोक रितेश डुंगडुंग, नरेश तिर्की, सगीर खान सहित अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें