तोरपा. थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरला सोंदारी मार्ग पर सोमवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. ऑटो पलटने से उसमें दब कर ऑटो चालक आलोक भेंगरा (26) की मौत हो गयी. ऑटो उसी की थी. वह सोंदारी गिरजा टोली का रहनेवाला था. मिली जानकारी के अनुसार ऑटो चालक आलोक अपने ऑटो से तिरला गांव आया था. वहां से लौटने के क्रम में यह दुर्घटना हो गयी और उसका ऑटो पलट गया. मिली जानकारी के अनुसार अलोक झामुमो सोंदारी पंचायत समिति का मीडिया प्रभारी भी था. उसके निधन पर विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद, झामुमो तोरपा प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो आदि ने शोक व्यक्त किया है.
संबंधित खबर
और खबरें