एफसी आराडीह ने दो गोल से एसटी जोहार को हराया

पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित फुटबॉल लीग के ग्रुप बी के 18वें मैच में एफसी आराडीह ने एसटी जोहार को 2-1 से पराजित किया.

By SHUBHAM HALDAR | April 15, 2025 8:05 PM
an image

प्रतिनिधि, तमाड़ पंच परगना स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित फुटबॉल लीग के ग्रुप बी के 18वें मैच में एफसी आराडीह ने एसटी जोहार को 2-1 से पराजित किया. मैच जीएल चर्च आमलेशा मैदान में खेला गया. इसमें दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. एसटी जोहार की ओर से शिकार मुंडा ने 11वें मिनट में पहला गोल कर टीम को शुरुआती बढ़त दिलायी. लेकिन, एफसी आराडीह के प्रकाश अहीर ने 20वें मिनट में गोल कर स्कोर को बराबर कर दिया. इसके बाद मुकाबला और रोमांचक हो गया. प्रकाश अहीर ने एक बार फिर 44वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी. एसटी जोहार ने मैच को बराबरी पर लाने के लिए भरसक प्रयास किया. लेकिन, एफसी आराडीह की मजबूत रक्षापंक्ति ने उन्हें सफल नहीं होने दिया. शानदार प्रदर्शन के लिए प्रकाश अहीर को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया और उन्हें बसंत मुंडा की ओर से सम्मानित किया गया. मैच का संचालन करम मुंडा, गखेन मुंडा और महावीर पुराण हंस ने किया. इस अवसर पर आयोजक समिति के संरक्षक हीरालाल दास, अध्यक्ष हरीश चंद्र मुंडा, उपाध्यक्ष प्रेम पूर्ति, सचिव निशांत भेंगरा, उपसचिव करम मुंडा, कोषाध्यक्ष रितेश गुप्ता समेत विवेक गुप्ता, लक्ष्मी कुमारी, चांदनी कुमारी, सरिता कुमारी, प्रमिला कुमारी, संन्योती कुमारी, मोनिका कुमारी, शकुंतला कुमारी और जीविका कुमारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version