रायकेरा गांव के पास सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर में आग लगा दी.
By CHANDAN KUMAR | May 27, 2025 5:18 PM
खूंटी/रनिया.
खूंटी-सिमडेगा मुख्य मार्ग में रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा गांव के पास सोमवार की रात अज्ञात लोगों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे रोड रोलर में आग लगा दी. जिससे रोड रोलर पूरी तरह से जल गया. सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची. वहीं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार खूंटी से कोलेबिरा तक कालीकरण सड़क का निर्माण एसकेएस कंपनी करा रही है. सोमवार को निर्माण कार्य के नजदीक रोड रोलर को चालक ने खड़ा किया था. जिसमें आग लगा दी गयी. हालांकि रोड रोलर के ऊपर से एक हाई एक्सटेंशन तार भी गुजरा है. इस संबंध में कंपनी के द्वारा थाना में लिखित आवेदन दिया गया है. मंगलवार की सुबह में एसपी अमन कुमार और तोरपा एसडीपीओ क्रिस्टोफर केरकेट्टा भी पहुंचे. उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया. एसपी ने बताया कि घटनास्थल से पीएलएफआइ के नाम से एक सादा कागज में लिखा पर्चा बरामद किया गया है. इसकी भी जांच की जा रही है. आग कैसे लगी और किसने लगायी जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां खूंटी न्यूज़ (Khunti News) , खूंटी हिंदी समाचार (Khunti News in Hindi), ताज़ा खूंटी समाचार (Latest Khunti Samachar), खूंटी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Khunti Politics News), खूंटी एजुकेशन न्यूज़ (Khunti Education News), खूंटी मौसम न्यूज़ (Khunti Weather News) और खूंटी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .